बीकानेर, 10 नवंबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को खाजूवाला नगरपालिका द्वारा राजीव सर्किल पर दीप जलाकर लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी का आह्वान किया। नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी सपना सोनी ने बताया कि दीपावली के अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से सजे नगरपालिका परिसर को दर्जनों दियों की रोशनी ने और रोशन कर दिया।
स्वीप प्रभारी एवं तहसीलदार हरदीप सिंह ने बताया कि दीप से दीप जलाकर मतदान के प्रति जागरूकता का प्रचार करने की अपील की। निर्वाचन तिथि तक जागरूकता की यह गतिविधियां लगातार आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर बीएलओ, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यकर्ता, राजीविका कार्यकर्ता, नगरपालिका स्टाफ आदि ने दीपदान में भाग लिया गया।