बीकानेर. पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर जिले में दर्ज हुए कुल 14 आपराधिक मामलों में से 12 कोलायत विधानसभा क्षेत्र के थे। इस बार बन रहे सियासी समीकरणों को लेकर पुलिस फिर कोलायत को लेकर चिंतित और सतर्क हो गई है। खास बात यह है कि पिछले चुनाव में रेंज में 20 मामले दर्ज हुए थे।
इनमें से आधे से ज्यादा अकेले कोलायत सीट के थे। पुलिस पिछले 20 दिन में जिले में चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका में एक हजार से अधिक बदमाशों को पाबंद कर चुकी है। पुलिस हर हाल में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अभी से एडी-चोटी का जोर लगा रही है। इसके बावजूद पुलिस आशंकित हैं। पुलिस के मुताबिक, जिले में 35 संवेदनशील बूथ हैं, जबकि पूरी रेंज में क्रिटिकल बूथों की संख्या 50 है। ऐसे बूथ बीकानेर और हनुमानगढ़ जिले में ही हैं।
आईजी, एसपी व कलक्टर कर रहे निरीक्षण
रेंज के चारों जिलों में कलक्टर, पुलिस अधीक्षक प्रत्येक बूथ का निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में जहां-जहां विवाद हुआ, उन बूथों का विशेष निरीक्षण किया जा रहा है। अब तक अधिकारी तीन-तीन बार निरीक्षण कर चुके हैं। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने रेंजभर के क्रिटिकल बूथों का दो-दो बार निरीक्षण कर लिया है।
बीकानेर संभाग में कुल विधानसभा क्षेत्र 18
कुल मतदाता करीब 46 लाख 50 हजार
बीकानेर में मतदान केन्द्र 1625, क्रिटिकल बूथ 35
हनुमानगढ़ में मतदान केन्द्र 1286, क्रिटिकल बूथ 15
श्रीगंगानगर में मतदान केन्द्र 1449, क्रिटिकल बूथ कोई नहीं
पूरे संभाग में मतदान केन्द्र 4362