बीकानेर , 31 दिसंबर। बीकानेर के करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाली एक 19 साल की युवती ने रविवार शाम सुसाइड कर लिया। वो अपने घर के ही एक कमरे में फंदे से लटकी मिली, सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बीकाजी फैक्ट्री के पास ही रहने वाली चांदनी कुमारी (19) अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
सूचना पर मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। चांदनी को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव मॉर्च्युरी में रखा गया है, जहां सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
चांदनी के सुसाइड करने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने किसी तरह के सुसाइड नोट की भी पुष्टि नहीं की है। घटना की सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब, ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार आदि मौक़े पर पहुंचे। मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस की निगरानी में शव को एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल लाया गया।