Sun. Dec 22nd, 2024

बीकानेर , 30 सितम्बर। बीकानेर के गंगाशहर थाने क्षेत्र में माणक गेस्ट हाऊस के पास एक अजमेर से आ रहे भारी वाहन ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे 60 वर्षीय गौरीशंकर सुथार की मृत्यु हो गए। उनको पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, परन्तु उनकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को तथा उसके ड्राईवर व खलासी को ढूंढ लिया है। उस पर मामला दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी की जा रही है। मृतक के परिजनों ने इस बात को लेकर रोष व्यक्त किया की पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल नहीं करवाया है। गंगाशहर थानाधिकारी समरवीर सिंह ने कहा कि पुलिस इस दुर्घटना के मामले को लेकर सजग है और दो लोगों को राउण्ड अप कर लिया गया है तथा आगे की सभी कार्रवाई हो रही है। मृतक का शॉ मोर्चरी में रखवाया गया है। सुबह पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंपा जाएगा। बहरहाल घर व मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *