आखिरी सफर पर निकले कैप्टन
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और राजनेता विजयकांत का गुरुवार को निधन हो गया। अपने चहेते सितारे के निधन से पूरा साउथ सिनेमा शोक में डूबा हुआ है। वहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। अभिनेता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अन्ना सलाई के आइलैंड ग्राउंड में किया जाएगा, जहां कैप्टन के आखिरी सफर में बड़ी संख्या में प्रशंसक अपने चहेते स्टार्स के आखिरी दर्शन के लिए मौजूद हैं।

शोक में डूबा है साउथ सिनेमा
साउथ सुपरस्टार विजयकांत को सांस में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से सिनेमा और राजनीतिक जगत शोक की लहर में डूब गई। शुक्रवार को विजयकांत के अंतिम संस्कार में साउथ के कई दिग्गज हस्तियां और स्टार्स उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे। रजनीकांत, कमल हासन समेत कई एक्टर्स ने विजयकांत को नम आंखों से विदाई दी।