राजस्थान खबर:-एज्यूकेशन माफियाओं पर भजनलाल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. स्कॉलरशिप के नाम पर करोड़ों की लूट को लेकर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. 7 निजी यूनिवर्सिटीज के साथ 305 शिक्षण संस्थाओं को राज्य सरकार ने ब्लैकलिस्टेड किया है.
फर्जी स्कॉलरशिप के नाम पर लूट
एज्यूकेशन माफियाओं ने फर्जी स्कॉलरशिप के नाम पर लूट की छूट में शामिल हो गई है. 7 यूनिवर्सिटीज के साथ 305 शिक्षण संस्थाएं ब्लैकलिस्टेड हैं. इन संस्थाओं ने 40-50 स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप को एक ही खाते में डाला है. राजस्थान सरकार ने इन सभी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है.
रिकवरी की योजना
सामाजिक न्याय विभाग के सचिव समित शर्मा ने प्रयासों के बाद लूट मचाने वाले शिक्षण संस्थाओं की चोरी पकड़ी जा रही है. राजस्थान सरकार अब इन सभी संस्थाओं से करोड़ों रिकवरी करेगी. अब तक 1 करोड़ 61 लाख की रिकवरी हो चुकी है. इसके बाद शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों, अधिकारियों और अपातकालीन स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर की जाएगी.
ब्लैकलिस्टेड यूनिवर्सिटीज:
अजमेर की भगवंत यूनिवर्सिटी
जयपुर की निर्वाण यूनिवर्सिटी
झुंझुनू की श्रीधर यूनिवर्सिटी
लालसोट की श्याम यूनिवर्सिटी
झुंझुनू की सिंघानिया यूनिवर्सिटी
अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी
महारानी अनजिरा प्राइवेट इंडस्ट्रियल दौसा
नव प्रतीक चाकसू,
न्यू मां भवानी,
क्वालिटी प्राइवेट आईटीआई,
राधामोहन प्राइवेट लिमिटेड शाहपुरा,
रघुकुल प्राइवेट लिमिटेड,
राजस्थान प्राइवेट इंडस्ट्रियल,
श्री अग्रसेन हिंडौन सिटी,
श्री मोहन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जयपुर
दौसा की रामकृष्ण,
शोभा प्राइवेट लिमिटेड दौसा,
सनराईज मून आईटीआई कॉनोता,
वैदिक गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सांगानेर
इन सभी यूनिवर्सिटी ने छात्रवृत्ति को लेकर जमकर फर्जीवाड़ा किया है. ये ब्लैक लिस्टेड यूनिवर्सिटी अब कभी भी छात्रवृत्ति नहीं ले पाएगी. सामाजिक न्याय विभाग इन सभी से करोड़ों रिकवरी करेगा
ब्लैकलिस्ट शिक्षण संस्थाएं
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर
अग्रसेन आईटीआई, हिंडौन
बाबा रामदेव आईटीआई कॉलेज, आमेर
जयपुर भाईराव प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, शाहपुरा
बालाजी प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, आमेर
जय मिनेट, जेडी
लक्ष्मण आईटीआई कॉलेज, गंगानगर सवाई माधोपुर
राजस्थान सरकार अब इन सभी संस्थाओं से रिकवरी करेगी और आने वाले दिनों में और संस्थाओं को ब्लैकलिस्टेड कर उनसे रिकवरी की जाएगी.