Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर,3 जनवरी। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों का लक्ष्य केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहने वाले पात्र लोगों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करना है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को खाजूवाला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में विधायक डाॅ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गरीब, वंचित तबके के उत्थान के लिए जो योजनाऐं चलाई है, उनका लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और छूटे हुए लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जा सके इसके लिए शिविरों के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वयं इन योजनाओं की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

डॉ विश्वनाथ ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की गारंटी योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जायेगा। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य प्रस्तावित करवाने को कहा। शिविर में नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, उपखण्ड अधिकारी श्योराम, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *