बीकानेर/जयपुर, 14 जनवरी। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से बीकानेर में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीमों ने दोहरी खिताबी जीत हासिल की है।
राष्ट्रीय स्कूल खेल सॉफ्टबॉल में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में राजस्थान की टीमों ने स्वर्णिम सफलता से प्रदेश का मान बढ़ाया है। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर और स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने प्रदेश की टीमों के सराहनीय प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए विजेता टीम के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों सहित विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।
बीकानेर में संपन्न इस एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूल खेल सॉफ्टबॉल में राजस्थान के लड़को ने फाइनल में सीबीएसई की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराया वहीं लड़कियों में राजस्थान ने फाइनल में छत्तीसगढ़ को आसानी से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया।
बालक वर्ग में राजस्थान ने सी.बी.एस.ई को 3-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। बालक वर्ग कोच श्री शाकिर अली व रामूर्ति छपरवाल रहे। बालिका वर्ग में फाइनल मैच में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 10-0 से हराते हुए स्वर्ण पदक पर जीता। प्रतियोगिता में बालिकाओं का मुकाबला शानदार रहा। बालिका वर्ग कोच श्री रमेश वर्मा व गजराज कंवर रहे।
पंजाब ने लड़कियों के वर्ग में तीसरा तो छत्तीसगढ़ ने लड़को के वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।