Mon. Dec 23rd, 2024

https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठ को और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए

newsbhartibikaner.com ; -सत्ता परिवर्तन के बाद विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि वह सदन में जनता के मुद्दे जोर शोर से उठाएगी। विधानसभा की पहली कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के इन दावों की पोल खुलती दिख रही है। आज से विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो रही है। पहले दिन राज्यपाल महोदय का अभिभाषण होगा और 19 जनवरी से जनता के मुद्दों पर सवाल-जवाब शुरू होंगे। जनता के मुद्दे उठाने का दावा करने वाली कांग्रेस सदन की कार्रवाई से बेरुखी सी नजर आ रही है। पूर्ववर्ती गहलोत राज के मंत्री जो चुनाव जीत गए, उनमें से किसी भी विधायक ने सरकार से सवाल पूछने के लिए दाखिल नहीं किया है।ऐसा है गहलोत राज में मंत्री रहे विधायकों का हालविधानसभा चुनाव में कांग्रेस राज में गहलोत के मंत्री रहे कुल 10 नेताओं ने चुनाव जीता। इनमें खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गठबंधन सीट वाले आरएलडी के सुभाष गर्ग के चुनाव जीतने के साथ बृजेंद्र ओला, टीकाराम जूली, गोविंद सिंह डोटासरा, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, अशोक चांदना, मुरारीलाल मीणा, अर्जुन बामणिया और शांति धारीवाल ने भी जीत हासिल की। मंत्री रह चुके इन 10 विधायकों में से किसी भी विधायक ने सरकार से कोई सवाल नहीं पूछा है। कांग्रेस के इन 19 विधायकों ने लगाए हैं सवालविधानसभा की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के 19 विधायकों ने सवाल लगाए हैं। इंद्रा मीणा ने 26, कांति प्रसाद ने 13, गोविंद सिंह डोटासरा ने 20, घनश्याम ने 3, सीएल प्रेमी ने 4, जुबेर खान ने 9, डूंगरराम गेदर ने 10, मनीष यादव ने 11, मनोज कुमार ने 3, रतन देवासी ने 7, रफीक खान ने 6, रामकेश मीणा ने 6, रामनिवास गावड़िया ने 14, रोहित बोहरा ने 9, डॉ. शिखा बराला ने 1, सुरेश गुर्जर ने 3, हरिमोहन शर्मा ने 1, हरीश चंद्र मीणा ने 11 और हाकम अली ने 2 सवाल लगाए हैं।सवाल लगाने वालों में टॉप पर हैं हनुमान बेनीवालराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से एकमात्र विधायक हनुमान बेनीवाल सरकार से सवाल पूछने में टॉप पर हैं। बेनीवाल ने 30 सवाल लगाए हैं। सरकार से सवाल पूछने में दूसरे स्थान पर सत्ताधारी पार्टी के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी हैं। सिंघवी ने 29 सवाल लगाए हैं। कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा 26 सवालों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने 20 और रितु बनावत ने 15 सवाल पूछे हैं जबकि भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने 10 सवाल लगाए हैं।सत्ता पक्ष के इन विधायकों ने भी लगाए हैं सवालसबसे वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ ने 17, कालूराम ने 5, गोविंद प्रसाद ने 7, छगनसिंह राजपुरोहित ने 14, डॉ. जसवंत यादव ने 18, धर्मपाल चौधरी ने 2, पब्बाराम विश्नोई ने 7, प्रताप सिंह सिंघवी ने 29, फूलसिंह मीणा ने 10, बहादुर सिंह ने 17, बाबू सिंह राठौड़ ने 20, लक्ष्मणराम ने 3, ललित मीणा ने 16 और शैलेश सिंह की ओर से 3 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 136 विधायक ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक भी सवाल नहीं लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *