https://news bharti.com/
News bharti न सिर्फ राजस्थान,भारत,व विश्व भर के करोड़ पाठको को समाचारों के माध्यम से निष्पक्ष निडर और निर्भीक समाचार पहुंचता है
शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मोटरसाइकिल और कैम्पर गाड़ी से एक लाख रुपए और कागजात चोरी के दो मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : धोलेरा, जामसर निवासी परिवादी गुमानसिंह राजपूत ने जामसर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 18 जनवरी को उनकी कैम्पर गाड़ी जो घर में खड़ी थी, कोई अज्ञात चोरों ने उसे टोचन कर चोरी करने का प्रयास किया। साथ ही गाड़ी में रखे एक लाख रुपए नकद और गाड़ी के कागजात, टूल आदि चुराकर ले गया। गाड़ी के शीशे फोड़ दिए।
दूसरा मामला : इंद्रा कॉलोनी निवासी परिवादी बुधाराम ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट लिखवाई है कि 4 नवंबर 2023को उसके पुत्र ने मोटरसाइकिल को रतन बिहारी पार्क के अंदर पार्किंग की थी। वह किसी काम से बाजार गया, लेकिन वापस आया तो मोटरसाइकिल नदारद थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।