newsbhartibikaner.com ; –भामाशाहों को जीएसटी में पूर्ण छूट प्रदान की मांग व्यापारियों ने उठाई है। इस संबंध में जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में शनिवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर अपनी बात रखी। साथ ही एक ज्ञापन सौंपा।
इसके जरिए बताया गया कि भामाशाहों की और से जनहित में किए जाने वाले खर्च एवं राज्य सरकार को हस्तांतरित करने के प्रकल्पों में केन्द्रीय व राजकीय जीएसटी में पूर्ण राहत प्रदान करवाने की केंद्र व राज्य सरकार से अनुशंसा की जाए। भामाशाहों के योगदान से निर्माण करने जैसे शिक्षा, चिकित्सा, जल के संचय के लिए कुएं, बावड़ी, तालाब, गौसेवा, सडक़ें व अन्य क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका रही है।
वर्तमान में भी भामाशाहों के योगदान से सेवा प्रकल्प निरंतर जारी है। पूर्व में भामाशाहों ने जब भी सेवा प्रकल्प कराए गए तब संबंधित केंद्र व राज्य सरकारों ने किसी भी प्रकार का करारोपण नहीं किया जाता था। कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहते हैं वहीं दूसरी और सरकारें भामाशाहों के द्वारा करवाए गए जनहित के कार्यों पर जीएसटी जैसे करारोपण कर दान की भावना को आहत पहुंचाते हैं।