Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस ने नाकाबंदी में दबोचा दो युवक को

राजस्थान के टोंक में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर दो युवक को पकड़कर उनसे हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बड़ी मात्रा में हथियारों को देखकर टोंक पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस और मैगजीन का जखीरा पकड़ा है। यह टोंक जिले में आर्म्स एक्ट की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से रॉयल इनफील्ड बाइक भी बरामद की है। बड़ी मात्रा में हथियार मिलने की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। टोंक एसपी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि टोंक शहर में दो युवक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं। इनके पास बड़ी मात्रा में अवैध हथियार है। इस पर एसपी के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया के नेतृत्व में शनिवार देर शाम सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल और डीएसटी टीम ने तत्काल कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने दो युवक आदर्श नगर टोंक निवासी लवेश उर्फ लविश शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा और मोदी की चौकी टोंक निवासी अजय सैनी पुत्र रामदास सैनी को दबोच लिया।

कार्रवाई में पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा

इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से एक रॉयल इनफील्ड बाइक बरामद की। इसके अलावा पुलिस को उनकी तलाशी में हथियारों का जखीरा मिला। पुलिस को तलाशी में आठ अवैध पिस्टल, 233 जिंदा कारतूस 7.65 एमएम और 12 मैगजीन बरामद हुए। बड़ी मात्रा में अवैध रूप से हथियार मिलने पर पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस की आर्म्स एक्ट को लेकर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

अवैध हथियार के खिलाफ टोंक सदर पुलिस और DST टीम की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। इसमें पुलिस निरीक्षक ब्रजमोहन कविया, सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल लखपत, राम विलास, अश्विनी कुमार नाहर सिंह, देवराज, देवलाल और DST टीम के हेड कांस्टेबल इकबाल, मंजूर अली, राकेश, सांवरा, गंगालाल, जीतराम और शिवपाल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *