Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर के होनहार बेडमिंटन खिलाड़ी लोचन मारु पुत्र रवि कान्त मारु सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी का छात्र और मिण्डा महाराज बेडमिंटन एकेडमी का खिलाड़ी जो की आगामी दिनों में दिनांक- 21 जनवरी 2024 से दिनांक- 24 जनवरी 2024 तक होने वाले नेपाल मे ओपन अन्तरराष्ट्रीय बेडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की और से अंडर -14 आयु वर्ग मे खेलते हुवे 6 देशों के प्रतिद्वंदियों को हराकर जिसमें नेपाल बांग्लादेश भूटान नीदरलैंड इन देशों को हराकर भारत के लिए गोल्ड जीता, उनका बीकानेर पहुंचने पर परिवार वह बीकानेर के लोगों ने भव्य स्वागत किया और पूरे परिवार और समाज ने खुशी जताई। इसमें रेलवे वर्कशॉप जोनल उपाध्यक्ष (एन डब्ल्यू आर ई यू) श्री विजय कुमार श्रीमाली, दिनेश सिंह शाखा सचिव, अमरनाथ सेवक उपाध्यक्ष, ओबीसी प्रकोष्ठ के अल्ताफ अहमद, इरशाद अजीज ,वह गुरुद्वारा कमेटी कोषाध्यक्ष लालगढ़ सुरेंद्र सिंह, किशन जी चावला वओबीसी प्रकोष्ठ सचिव सरबजीत कौर द्वारा स्वागत किया गया

न्यूज़ भारती की पूरी टीम की तरफ से लोचन मारू को हार्दिक शुभकामनाएं इसी तरह भारत का नाम रोशन करते रहो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *