BIKANER;-newsbhartibikaner.com;-दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर अलवर के नौगावां के पास आज हुए एक सडक़ हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह घायल हो गए। वहीं उनकी पत्नी चित्रासिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद घायलों को अलवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मानवेन्द्रसिंह के साथ उनके बेटे हमीरसिंह और चालक भी घायल है। घटना के बाद अलवर के कलेक्टर-एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

