मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा – File Photo Bikaner newsbhartibikaner.com ; –
बीजेपी मंत्रियों ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व मंत्रियों पर घोटाले करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर बीजेपी ने पूर्व मंत्रियों को घेरने का प्लान तैयार कर लिया है। बता दें कि बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस बारे में मुलाकात की है। उन्होंने सरकार के कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों पर जमकर घोटाले करने का आरोप लगाया हैं। इस पर सीएम भजनलाल ने भी मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला
गहलोत सरकार के दौरान कथित घोटाले को लेकर बीजेपी अब इन पूर्व मंत्रियों को घेर रही है। इसको लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने दस्तावेज तैयार कर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को सारे दस्तावेज दिखाते हुए पूर्व मंत्रियों के खिलाफ घोटाले की जांच करवाने की मांग की है। इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के पूर्व मंत्री धन सिंह रावत भी थे। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। उधर, प्रतिनिधि मंडल से मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री से इन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ की शिकायत
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्रियों बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, जायदा खान, प्रमोद जैन भाया, सलेह मोहम्मद, सुभाष गर्ग, अर्जुन बामनिया सहित कई अन्य विधायकों और पूर्व मंत्रियों पर घोटाले करने का आरोप लगाया हैं। इनसे संबंधित दस्तावेज भी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौंप दिए हैं।
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ने कहा करवा लीजिए जांच, नहीं डरते
इस पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिससे जांच करवानी है, करवा लें। डरते नहीं हैं। उन्होंने निशाना बनाते हुए कहा कि मंत्रियों की जांच तो करवा रहे हो। लेकिन अफसर की कब जांच कराओगे? जिन अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं फिर भी उन्ही विभागों में बैठे हैं।