बीकानेर, 2 फरवरी। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए 6 से 29 फरवरी तक फॉलोअप कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति वार प्रति दिन 7 शिविरों का आयोजन किया जाए।
जिला कलेक्टर ने विभागीय एवं उपखंड अधिकारियों को आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि आदि में पात्रता रखने वाले चिन्हित लोगों से संपर्क कर शिविर की निर्धारित तिथि एवं आवेदन प्रकिया की जानकारी देने को कहा। उन्होंने इस कार्य में ग्राम विकास अधिकारी और विकास अधिकारियों का सहयोग लेने को कहा।
नियमित कोर्ट लें राजस्व अधिकारी
इस दौरान राजस्व के विभिन्न विषयों नामांतरकरण, खाता विभाजन, सीमांकन, अतिक्रमण आदि कार्यों की समीक्षा की गई और संबंधित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी नियमित रूप से सप्ताह में पांचों दिन कोर्ट आयोजित करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करेंगे । 10 साल से अधिक लंबित प्रकरणों को प्रतिदिन सुनें तथा 5 वर्ष से पुराने प्रकरणों की प्रति सप्ताह सुनवाई करें।
अनुपस्थित मिले कार्मिकों के विरुद्ध करें कार्रवाई
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में विभिन्न विभागों के औचक निरीक्षण करें और बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाएं। अधीनस्थों को पूरी जिम्मेदारी और सक्रियता से काम करवाना उपखंड अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उपखंड अधिकारी टीम गठित कर नियमित रूप से राशन की दुकानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों, अंबेडकर भवनों, मिड डे मील के भंडारण और छात्रावासों आदि का निरीक्षण करवाएं। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालय में जनसुनवाई भी करें तथा होने लायक कार्यों को उपखंड स्तर पर ही त्वरित गति से संवेदनशीलता के साथ करवाया जाए।सभी विभागीय अधिकारी फील्ड विजिट कर समस्त उपखंडों में अपने विभाग संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना भी सुनिश्चित करें।
डीआईक्यूई के तहत स्कूलों और निर्माण के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए गए स्मार्ट टीवी की उपयोगिता की जानकारी लेते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि इनकी उपयोगिता सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने अवैध कृषि एवं घरेलू कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग जल जीवन मिशन के तहत लक्षय के अनुसार कनेक्शन कार्य प्राथमिकता से करवाए। पशुओं के लिए निःशुल्क दवा जल्द से जल्द समस्त पंचायत समिति पर उपलब्ध हो पशुपालन विभाग इसे सुनिश्चित करें।जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने उपखंड अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया, एडीएम सिटी कपिल यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार सहित जिले के राजस्व और लाइन विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।