बीकानेर के विधानसभा चुनाव 2003 का भी दौर लोगों को याद आता है, जब कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए बड़ी संख्या में फिल्मी कलाकार यहां की गलियों में घूमे थे। फिल्मी कलाकार असरानी, राजू श्रीवास्तव आदि ने बीकानेर आकर कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो निकाला था। लोगों की फरमाइशों पर छोटे-छोटे नुक्कड़ शो भी किए थे।
विधानसभा-लोकसभा के चुनावों में सेलिब्रिटीज खासतौर से फिल्मी सितारों का प्रचार के सिलसिले में आना कोई नई बात नहीं है। प्रत्याशियों के पक्ष में फिल्मी सितारे प्रत्याशियों के समर्थन में आते रहे हैं। जनता भी उनके आकर्षण में टूट पड़ती है। बीकानेर ने भी ऐसे कई दौर देखे, जब यहां के लोगों ने मुंबइया चमक-दमक की झलक यहां भी देखी। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे और बाद में जीत कर सांसद बने लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के प्रचार के सिलसिले में उनके दोनों बेटों सनी-बॉबी के अलावा भी फिल्मी हस्तियों का आना-जाना लगा रहा। ऐसे ही बीकानेर के विधानसभा चुनाव 2003 का भी दौर लोगों को याद आता है, जब कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए बड़ी संख्या में फिल्मी कलाकार यहां की गलियों में घूमे थे।
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया था रोड शो
उस दौर में फिल्मी कलाकार असरानी, राजू श्रीवास्तव आदि ने बीकानेर आकर कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो निकाला था। लोगों की फरमाइशों पर छोटे-छोटे नुक्कड़ शो भी किए थे। गौरतलब है कि इन चुनावों में कांग्रेस से डॉ. बीडी कल्ला के सामने भाजपा से नन्दू महाराज थे, जो इसके पहले के चुनाव में निर्दलीय लड़ कर दूसरे स्थान पर रहे थे। उनके चुनाव मैदान में भाजपा के झंडे तले उतरने से चुनाव रोचक हो गया था। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों ने अपनी ओर से तमाम जतन किए थे।
असरानी-राजू श्रीवास्तव ने पूरी की लोगों की मांग
इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अंग्रेजाें के जमाने के जेलर नाम से मशहूर हुए फिल्म अभिनेता असरानी और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीकानेर पहुंचे थे। इन सितारों ने डागा चौक से रोड शो निकाला, जो शहर की तंग गलियों से गुजरता हुआ गुजरा।इसी दौरान जब मोहता चौक में असरानी का काफिला खुली जीप में जा रहा था, तो लोगों के बीच से असरानी के डॉयलॉग की फरमाइश होने लगी। असरानी ने भी लोगों की भावना समझ कर सुपर-डुपर हिट रही फिल्म शोले का डायलॉग…हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर है। आधे इधर, आधे उधर जाओ…बाकी मेरे पीछे आओ सुनाया।
जीनत-राज बब्बर भी आए बीकानेर
जीप में राजू श्रीवास्तव भी सवार थे, जो अपने एक कैरेक्टर गजोधर को आधार बना कर कहानियां बुनते हुए लोगों का मनोरंजन करने के लिए मशहूर थे। यह सिलसिला इतने पर ही नहीं रुका था। इस चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव 2008 में भी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला के समर्थन में राज बब्बर तथा अभिनेत्री जीनत अमान प्रचार करने के लिए बीकानेर आए थे। उस समय राजीव गांधी मार्ग पर सभा के लिए बनाया गया मंच टूट गया था। यह घटना भी काफी चर्चित रही थी।