जयपुर धारवी प्रोडक्शन के बैनर पर पहली राजस्थानी सीक्वल फिल्म सुभागी 2का आज सूरज नगर सिरसी रोड पर मूहर्त हुआ। इस फ़िल्म में एक नारी जो अपने पति को बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देती है। फिल्म के लेखक निर्देशक अनिल भूप एसोसिएट निर्देशक अनिल सैनी निर्माता हरदीप गुप्ता सहायक निर्देशक कर्षण कन्हिया आर्ट निर्देशक विनय कुशवा मेकप रूपल जांगिड़ इस फ़िल्म में मुखिए भूमिका में शुस्मिता राणा हरसित माथुर दिनेश प्रधान शिव किकोड़ नेहा आसवानी छायांकन अनुज कुमार सुरेंद्र राज प्रोडक्शन सुनील स्वामी, मुहूर्त क्लैप पर आर भाटी मौजूद रहे