बीकानेर में चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश नहीं लग रहा है। इसके चलते वारदातें भी लगातार हो रही है। इस बीच, मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र के बंगलानगर में एक घर में चोरी की वारदात हुई है। वहीं, मारवाड हॉस्पिटल के सामने से तथा बाफना स्कूल के सामने से दो बाइक चोरी हुई है।
पुलिस के अनुसार बंगला नगर निवासी दिनेश कुमार पुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर के अंदर के सभी ताले तोडकर अज्ञात चोर सोने व चांदी के गहने और नगदी रुपए चोर कर ले गए।
इसी तरह घडसीसर निवासी मोहम्मद शमी टावरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मारवाड हॉस्पिटल के पास से अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। गंगाशहर निवासी तरुण भंसाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बाफना स्कूल के सामने से उसकी बाइक चोरी हो गई है।