Sat. Jul 12th, 2025

अपराधियों के नकेल कसने के लिए पुलिस संभागभर में कार्रवाई कर रही है। एक दिवसीय अभियान के दौरान अपराधिक प्रवृत्ति के 678 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक जयपुर के पर्यवेक्षण के तहत बीकानेर रेंज में कार्रवाई की गई। इस दौरान बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगड़ व अनूपगढ़़ में वांछित अपराधियों की धरपकड़ दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। इस दौरान सभी जिला पुलिस अधीक्षकों से समन्वय स्थापित कर वांछित अपराधियों की सूची तैयार की गई थी। इस कार्रवाई में रेंज में कुल 678 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके लिए विशेष ऑपरेशन में रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1372 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 341 टीमों ने कुल 1974 स्थानों पर दबिश दी थी।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 379 स्थाई वारन्टी,उद्घोषित अपराधी,मफरूर,गिरफ्तारी वारन्टी, वान्छित अपराधी पकड़े गए। इसी तरह आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती सहित जघन्य अपराधों में वांछित 99 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 10 वांछित ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें बीकानेर के आठ इनामी अपराधी व जिला हनुमानगढ़़, अनूपगढ़़ के 01-01 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। सामान्य प्र्रकरणों में कुल 190 वां ंछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *