Mon. Dec 23rd, 2024

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना अधीन लखूवाली पुलिस चौकी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की है। आरोपी पुलिस को संदिग्ध नकदी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने राशि को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल सांखला के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस चौकी के सामने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान बस से उतरे मंदीप कुमार सिंगला (44) पुत्र कृष्णचन्द्र अग्रवाल निवासी श्रीराम कॉलोनी, श्रीगंगानगर को रूकवाकर तलाशी ली तो उसके पास 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि मिली। मंदीप कुमार सिंगला इस राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने मौके पर एफएसटी टीम को बुलाया। एफएसटी ने अग्रिम कार्रवाई कर उक्त राशि जब्त कर ली। टीम में चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल सांखला, हेड कॉन्स्टेबल जसवन्त सिंह, कॉन्स्टेबल राकेश, प्रवीण, नंदराम और एफएसटी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *