Mon. Dec 23rd, 2024

गूगल ने जारी किया सबसे बड़ा अपडेट, अब गुन-गुनाकर सर्च कर सकेंगे गाना
गूगल ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube के लिए सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के बाद YouTube पर गाना सर्च करना बहुत ही आसान हो गया है। अब आप गुन गुनाकर या खुद गाकर किसी गाने को सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा नए अपडेट के साथ ‘stable volume’ का भी फीचर आया है। इनमें से कुछ फीचर आ गए हैं और कुछ फीचर्स अगले 1-2 सप्ताह में रोलआउट हो जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं YouTube के सभी नए फीचर्स पर…
Playback Speed: अब आप फुल स्क्रीन या पोट्रेट दोनों मोड में वीडियो देखते समय स्क्रीन पर कहीं भी प्रेस करके, होल्ड करके वीडियो प्लेबैक की स्पीड को 2x तक बढ़ा सकेंगे। यह नया फीचर मोबाइल, टैबलेट और वेब सभी एप्स पर सपोर्ट करेगा।
Bigger preview thumbnails: पहले के मुकाबले अब YouTube पर किसी भी वीडियो का थंबनेल बड़ा दिखेगा। इसका फायदा यह भी होगा कि आप प्रीव्यू की मदद से वीडियो को सिर्फ उसी हिस्से को देख सकते हैं जिसे आप देखना चाहते हैं। किसी वीडियो पर लॉन्ग प्रेस करके प्रीव्यू देखा जा सकता है।
Lock screen: अब आप स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि वीडियो देखने के दौरान यदि अचानक से स्क्रीन टच होती है तो आपको परेशानी नहीं होगी।
Stable volume: इस फीचर के नाम से ही जाहिर हो रहा है कि वीडियो के वॉल्यूम अब अपने आप नहीं बढ़ेंगे। अब आप इसे स्टेबल यानी स्थिर रख सकते हैं। आमतौर पर कई बार वीडियो के वॉल्यूम अपने आप अधिक हो जाते हैं, लेकिन इस अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा।
Search songs by humming: YouTube ने आखिरकार उस फीचर को लॉन्च कर दिया है जिसका इंतजार लंबे समय से थे। अब आप गाने के बोल गुन गुनाकर किसी गाने को सर्च कर सकेंगे। आप चाहें तो गाकर भी किसी गाने को सर्च कर सकते हैं।
New You tab: इस नए ‘You’ टैब में आप उन सभी वीडियोज को देख सकेंगे जिन्हें आपने पहले देखा है। इस लिस्ट में देखे गए वीडियो, प्लेलिस्ट, डाउनलोड्स और परचेज की हिस्ट्री होगी।
Vertical menu on smart TVs: नए अपडेट के बाद स्मार्ट टीवी पर YouTube को वर्टिकल फॉर्मेट में भी देखा जा सकेगा। इसके फायदा यह होगा कि वीडियो डिस्क्रिप्शन, कैप्शन, कॉमेंट और सब्सक्राइब बटन आसानी से नजर आएंगे।
Youtube News Story: Youtube ने न्यूज स्टोरी फीचर को पेश किया है। यह एक मोबाइल फ्रेंडली फीचर है, जिससे मोबाइल पर लेसेस्ट न्यूज देखने को मिलेगा जो कि पर्सनलाइज्ड होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *