https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठ को और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
गोलछा मोहल्ला हरिटेज रुट पर लंबे समय से इलेक्ट्रिक तारों का बॉक्स खुला पड़ा है। इस कारण हर समय हादस हानेकी आशंका बनी रहती है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग को इस समस्या से अवगत करवा दिया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
मोहल्ले भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता विशाल गोलछा के अनुसार बीते 3 माह से यह इलेक्ट्रिक बॉक्स खुला पड़ा है। रामपुरिया चौक स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में भी इसकी सूचना दी गई थी, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है