Mon. Jul 14th, 2025
पुलिस को कुएं से एक महिला और उसके दो बच्चो के शव मिले

राजस्थान के अलवर जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना का खुलासा हुआ है। यहां चिल्ड्रन स्कूल के पास पुलिस को कुएं से एक महिला और उसके दो बच्चो के शव मिले है। महिला की उम्र करीब 38 वर्ष है जबकि उसकी बेटी की उम्र करीब 15 वर्ष और बेटे की उम्र करीब 11 साल है। पुलिस को लड़की के शव के साथ पत्थर बंधा मिला है। साथ ही मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और हाथ पैर बंधे हुए थे। सूचना के बाद वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। कुएं से तीनों मृतकों के शव को बाहर निकलवा कर शिनाखती के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे हत्या का मामला मान रही है इधर, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां कुएं में शव मिलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस की ओर से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह महिला कौन है? शिनाख्ती के प्रयास जारी हैं। थाना पुलिस ने युवती के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने जानकारी दी है कि अलवर देहली राजमार्ग पर सड़क किनारे स्थित एक कुएं में तीन शव मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है

ऐसे हुआ खुलासा

प्रथम दृष्टा यह मामला हत्या का माना जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन तीनों की हत्या दूर लाकर की गई है। इसके बाद यहां लाकर सड़क किनारे स्थित कुएं में तीनों शव फेंक दिए गए हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ी बात यह रही कि जल्दबाजी में एक शव कुएं की मुंडेर के पास लोह के एंगिल पर ही अटक गया, जिससे वारदात का जल्दी पता चल गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *