Mon. Dec 23rd, 2024

ttps://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठ को और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए

जस्सूसर गेट बाहर, एममए ग्राउण्ड के समीप स्थित श्रीराम मंदिर परिवार की और से इस बार पुष्करणा सावे में परिणय सूत्र में बंध रही कन्याओं को आलमारी के रूप में गिफ्ट प्रदान करेंगे आयोजन से जुड़े पवन और नरेश पुरोहित के अनुसार बुधवार (14 फरवरी) को सुबह 10 बजे से राम मंदिर परिसर में आलमारी वितरण कार्यक्रम होगा। इस दौरान पंडि़त नथमल पुरोहित और रामेश्वरानंद महाराज के सान्निध्य में सभी कन्याओं का पूजन किया जाएगा। इसके बाद आलमारियां प्रदान की जाएगी। आयोजकों के अनुसार इस बार आज मंगलवार तक 109 आवेदन प्राप्त हुए है। उन सभी कन्याओं को राम मंदिर परिवार की ओर से निमंत्रण भेजा गया है।

1990 से चल रहा सेवा कार्य…

श्रीराम मंदिर परिवार की ओर से पुष्करणा समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 1990 से दिवंगत पन्नालाल पुरोहित(जयपुर वाले) ने इस तरह का सेवा कार्य शुरू किया था। तब से ही यह सेवा कार्य जारी है। जयपुर से इस कार्यक्रम के लिए पवन पुरोहितजी, नरेशजी पुरोहित विशेष रूप से बीकानेर आए हैं गौरतलब है कि राम मंदिर परिवार ने 2016 में 111 मिक्सी, 2018 में 98 गीजर, 2020 में शृंगार पेटी, 2022 में खिरोड़ा के बर्तन का विरतरण किया था। इस बार वर्ष 2024 में 109 आलमारियां प्रदान करेंगे। वहीं २०२० में राम मंदिर परिवार एक कन्या का विवाह अपने स्तर पर किया था। उसकी सभी रीत-रिवाज भी निभाए थे। श्रीराम मंदिर परिवार लगातार सेवा कार्य में सक्रिय है। आलमारी वितरण से पूर्व कन्याओं का आधार कार्ड और विवाह पत्रिका की कॉपी जमा की गई थी, उसके आधार पर ही वितरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *