https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठ को और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राहुल जादुसंगत ने बताया कि वाल्मीकि समाज के आराध्य कुलगुरु महर्षि नवल साहेब 241 में जन्मउत्सव का मुख्य कार्यक्रम व नवल गौरव सम्मान समारोह स्थानीय राजमाता सुदर्शन कुमारी कला दीर्घा मैं मनाया गया सर्वप्रथम महर्षि नवल साहेब के तेल चित्र तेल चित्र पर माला पहनकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने बताया कि वाल्मीकि समाज के आराध्य कुलगुरु महर्षि नवल साहेब ने हमेशा अपनी वाणी से समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया साथ ही समझ में कुर्तियां अंधविश्वास दूर करने का भी संदेश दिया। जन्मउत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी शिवलाल तेजी ने की। वाल्मिक यूथ क्लब के शहर अध्यक्ष साजन जावा ने बताया वाल्मीकि समाज की 7 प्रतिभाओं छात्र-छात्राओं को अलग-अलग क्षेत्र में महर्षि नवल गौरव सम्मान पुरस्कार देकर किया गया सम्मान।वाल्मीकि प्रदेश महासचिव सुनील चांवरिया, हरिप्रकाश वाल्मीकि, बलवेश चांवरिया, तुलसीराम चांवरिया, बद्री बाबू गीगना,महंत पहलाद बारासा, संत सरवन कुमार भाटी, विजय पंडित, ज्योति चांगरा, मोतीलाल सरवटे, महेश जावा,श्रीमती सरोज तेजी, हीरालाल तेजी, रमेश सियोता, चंद्रकांत घारू, काशीराम चांवरिया, पूनम कडारा, सौहार्द वाल्मीकि, पंकज,यश जादुसंगत,रूपचंद चांवरिया, चैन रूप सियोता, दीपराज चांवरिया, राकेश पंडित आदि मौजूद रहे। मुख्य कार्यक्रम का सफल संचालक राजेश वाल्मीकि द्वारा किया गया।