https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
बीकानेर, 20 फरवरी। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने मंगलवार को सिंचित क्षेत्र विकास विभाग कार्यालय ( सीएडी डिपार्टमेंट) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में साफ सफाई नहीं मिलने पर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही आगामी सोमवार तक पूरे कार्यालय की साफ सफाई करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही पत्रावलियों का समय पर निस्तारण नहीं करने को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए पत्रावलियों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि संभाग के सभी कार्यालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही पत्रावलियों और परिवेदनाओं का समयबद्ध निस्तारण उनकी प्राथमिकता में है। इसे पूरे बीकानेर संभाग में लागू किया जाएगा। श्रीमती सिंघवी ने कहा कि उनका कार्यालय आमजन के लिए खुला रहेगा। कोई भी अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकता है।

