https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
पीबीएम हॉस्पिटल की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्यों की नियुक्ति की गई जिला कलेक्टर के आदेश पर ए डीएम कपिल कुमार यादव ने इस संबंध में आदेश जारी किए उन्होंने आदेश में बताया कि पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की अनुशंसा पर उद्योगपति राजेश जी चूरा और शिक्षाविद दुर्गा शंकर व्यास को पीबीएम की मेडिकल रिलीफ सोसायटी का सदस्य मनोनीत किया गया है पी बीएम में मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्यों की नियुक्ति होने पर रामचंद्र ओझा सरजू नारायण पुरोहित एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित अमित व्यास योगेश सुथार कैलाश ओझा भंवरलाल और महेश शर्मा, सत्यनारायण व्यास बॉडीबिल्ड,श्यामलाल छंगाणी,घनश्याम दास छंगाणी गणेश दास व्यास उर्फ़ मन्नू जी,सत्यनारायण जोशी संदीप भोजक.नरेश पुरोहित रमेश व्यास कमल श्रीमाली, मो.जफर,शिवजी छंगाणी व न्यूज़ भारती की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी v प्रसन्नता जाहिर की