https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
बीकानेर 21 फरवरी, बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के रामपुरा साइड सेकंड एंट्री गेट बुकिंग हाल के पास साँय क़रीब 05 बजे एक अज्ञात बुजुर्ग मृत अवस्था में मिला । जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी साथ ही असहाय सेवा संस्थान को सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस लेकर सोयेब, मो जुनैद, राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर पहुँचे। जीआरपी थाना के गजानंद जी आचार्य की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया है।

अभी तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है । उम्र क़रीब 60 वर्ष जिसके सर पर सफ़ेद बाल और दाढ़ी भी सफ़ेद है। इसके अंदर की शर्ट क्रीम व बाहर की शर्ट हल्के पीले औरेंज टाईप की तथा कालें कलर का बरमूडा व काली टाइप की पेंट पहनी हुई है । इसके बाँए हाथ में स्टील टाइप का कड़ा पहना हूवा है । पास में एक भूरे रंग की चप्पल जोड़ी मिली है ।
सोयेब, ज़ाकिर, नसीम ,राजकुमार खड़गावत, मो जुनैद ख़ान, मो सतार, जेठाराम तंवर, ताहिर ,रमजान, लक्ष्मण सिंह,आसुराम, त्रिलोक सिंह भरत,मौके पर मौजूद रहे।

