https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
आज दिनांक 21. 2.2024 को ब्लॉक इकाई कोलायत में पंचायत समिति परिसर में राजीविका द्वारा महिला शक्ति वंदन समूह सखी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 महिलाओं द्वारा भाग लिया गया.
कार्यक्रम में पंचायत समिति कोलायत के एडिशनल बीडीओ महोदय श्री मुल्तान जी पवार मुख्य अतिथि एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती राजेश कँवर जी, जलग्रहण डिपार्टमेंट से श्रीमती लक्ष्मी जी, महिला सुरक्षा एवं उत्पीड़न विभाग से विजयलक्ष्मी जी पुलिस थाना कोलायत से महिला कांस्टेबल शारदा जी, महिला शक्ति वंदन कार्यक्रम में राजीविका परियोजना कोलायत में कार्य कर रही समूह की महिलाओं ने जिन्होंने परियोजना में उत्कृष्ट कार्य किया गया है उनका मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती विनोद कँवर क्लस्टर कोऑर्डिनेटर श्री सरोज देवी श्रीमती नारायणी श्रीमती सुशीला बैंक सखी के साथ साथ अन्य 250 महिलाओ को भी सम्मानित करके उनकी हौसला अफजाई की गई. ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री मनोज सैनी ने समारोह में उपस्थित महिलाओं का अभिनंदन करके उनको परियोजना से होने वाले समस्त लाभों के बारे में अवगत करवाया गया.
कार्यक्रम में मुख्य संचालन श्री बलदेव भादाणी ब्लॉक mis मैनेजर, एवं श्री प्रियंका चौधरी ब्लॉक इंचार्ज बज्जू ने किया श्री श्रवन बिश्नोई एलआरपी, चेतन राम Rprp, सरवन राम Rprp, अनिल Rprp पूनम चंद Arp, सुमित पांडीया Pamis बज्जू इतियादि ने शक्ति वंदन समूह सखी सम्मान समारोह में महत्वपूर्ण योगदान दिया