व्यापार जगत और भामाशाह प्रतिनिधियों ने नवनियुक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी से शिष्टाचार मुलाकात कर बीकानेर के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान संभगीय आयुक्त ने कहा कि ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से यहां पर भामाशाह काम कर रहे हैं, यह सराहनीय है। साथ ही बीकानेर के भामाशाहों की और से चिकित्सा, शिक्षा और पर्यायवरण के क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर बीकानेर के विकास में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा, ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं नरेश मित्तल मौजूद रहे। ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने संभागीय आयुक्त को अवगत कराया कि वर्तमान में ट्रस्ट की और से चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करते हुए पूरे संभाग के मरीजों के हित में 80 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है साथ ही ट्रस्ट की और से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नापासर में राज्य सरकार की सहमति के बाद बालिका हॉस्टल का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है । वर्तमान में ट्रस्ट की और से इस महाविद्यालय की चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है।
ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पीबीएम में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग सर्व सुविधाओं से युक्त राजस्थान के चिकित्सा जगत में एक मॉडल के रूप में उभर कर आएगा। ट्रस्ट द्वारा सर्व सुविधा युक्त बालिका विद्यालय भी नापासर में बनाया गया है जिसमें नापासर कस्बे व आस पास के गांवों की लगभग 1300 बालिकाएं शिक्षा प्राप्त कर रही है।