https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
स्थानीय सागर रोड़ स्थित प्राचीन एवं दुर्लभ मूर्ति श्री चेतन महादेव मन्दिर में 41वां महाशिवरात्रि महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस महापर्व पर विशेष रूद्राभिषेक व महाआरती के पश्चात् सभी भक्तों को महाप्रसादी वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में रात्रि जागरण में गायक श्री राधेश्याम किराड़ू ‘‘जय चेतन’’, आकाशवाणी लोक कलाकार श्री किशन किराड़ू ‘‘मुकेश’’, ख्याति प्राप्त कलाकार श्री प्रवेश सेवग, श्री रामसा व्यास, पं॰ सुनील व्यास, चेन्नई प्रवासी श्री जमना दास व्यास, मनोज बिस्सा ने अपनी भजन लहरियों से सभी शिवभक्तों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर चेतन मण्डल द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान किया गया
और वर्ष 1992 में अयोध्या कांड के दौरान मुरादाबाद की जेल में रहे कार सेवक श्री बद्री सिंह राजपुरोहित का शॉल, साफा एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पूरा मंदिर प्रांगण ‘‘जयश्रीराम’’ और
‘‘हर हर महादेव’’ के जयघोष से गूंज उठा।