जयपुर प्रवास के आज दूसरे दिन नगर विधायक श्री जेठानंद जी व्यास ने बीकानेर शहर में बढ़ती नशाख़ोरी का उन्मूलन करने तथा नगर निगम नगर विकास न्याय के अन्तर्गत आने वाली सड़को का नवीनीकरण करने हेतु और अधिक बजट आवंटन करने हेतु तथा पी.बी.एम. हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवम् व्यवस्था संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के क्रम में ज़ल बंदी के समय बीकानेर महानगर में जल व्यवस्था निवधि चालू रहे तथा पुलिस एवँ अन्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा से मुलाक़ात की तथा मुख्यमंत्री महोदय श्री भजन लाल ही शर्मा ने आश्वासन दिया की बीकानेर शहर विकास की दौड़ में पिछड़ेगा नहीं। श्री भजन लाल जी से मुलाक़ात करने के पश्चात राज्य सभा सांसद श्री घनश्याम जी तीवाड़ी से मुलाक़ात कर बीकानेर पश्चिम विधानसभा मे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में रोज़गार मुखी पाठ्यक्रम चालू करने के विषय पर चर्चा की। इसी क्रम में आज जल संसाधन मंत्री श्री कन्हैयालाल की चौधरी से मुलाक़ात की।

