https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
पंडित बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बौद्ध संस्थान ग्रंथ माला के तत्वाधान में ज्योतिषाचार्य पंडित राजेंद्र किराडू द्वारा संग्रहित यज्ञ प्रतिष्ठा महार्णव का लोकार्पण जगद्गुरु मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी देवाचार्य के कर कमल से संपन्न हुआ पंडित राजेंद्र किराडू ने बतलाया इस महा ग्रंथ में 12 अध्याय में सभी देवी देवताओं के यज्ञ संबंधी विषय का समावेश है एक अध्याय में समस्त देवी देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा पद्धति का वर्णन किया गया है पुस्तक के परिशिष्ट भाग में श्री सूक्त साधना श्री सूक्त के प्रथक प्रथक मित्रों का प्रयोग व्यास पीठ पूजा सार्द्ध शतचंडी विधान रुद्र पंच वक्र पूजन विधान सहित अनेक विषयों का संकलन किया गया है महाराज श्री ने वर्तमान में ऐसे ग्रंथ की उपयोगिता पर प्रकाश डाला ,कार्यक्रम में पंडित राजेंद्र किराडू पंडित विमल किराडू सुशील नारायण दत्त श्री लाल किराडू रामकिशन व्यास पंडित मुरलीधर पुरोहित पंडित हिमांशु किराडू पूनम चंद व्यास पंडित कैलाश पंडित श्याम सुंदर किराडू और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे