बीकानेर, 4 अप्रैल। जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत गुरुवार को जिले को बैंकों, डाकघरों , बीमा कंपनियों, नाबार्ड एवं वित्तीय संस्थानों के कार्मिकों एवं उनसे जुड़े लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान मतदाताओं को 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई और निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधाओं के लिए शुरू किए गए ई-टूल्स एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
गुरुवार को एसबीआई आरसेटी बीकानेर में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक यदु नंदन नारायण व्यास ने की। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक दिनेश कुमार जैन, वित्तीय साक्षरता काउंसलर आसकरन लखारा,
उप प्रबंधक अग्रणी बैंक कृष्ण कुमार एवं आरसेटी स्टाफ मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक वाई एन व्यास ने मतदान को लोकतंत्र का आधार बताया।उन्होने चुनाव का पर्व देश का गर्व शीर्षक पर प्रकाश डालते हुए विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई और आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। एसबीआई आरसेटी में चुनाव जागरुकता संबंधी क्विज प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, शत प्रतिशत मतदान शपथ, मतदान जागरुकता रैली , भाषण प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया ।कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया। गुरुवार को एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय में उपमहाप्रबंधक विजय कुमार ने बैंकर्स को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के एन व्यास ने मंडल कार्यालय के कार्मिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया और दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
बैंक ऑफ़ बड़ोंदा बीकानेर, एसबीआई पूगल, बैंक ऑफ़ बड़ोदा पूगल, पोस्ट ऑफिस पूगल एवं नोखा उपखंड में पेंशन समाज व वृद्धजनों के साथ उपखंड अधिकारी तहसीलदार एवं उपकोष अधिकारी ने स्वीप गतिविधियां आयोजित की और शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। बैंक अधिकारी रमेश तांबिया ने बताया कि राजस्थान स्टेट को ऑपरेटिव बैंक रीजनल ऑफिस, बीकानेर केंद्रीय सहकारी बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्मिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया और दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।