https://newsBharti bikaner.com/ Digital News Platform जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
तीन पत्ती,ना,ना,पुलिस थाना नयाशहर की कार्यवाही, जुआ खेलते 3 गिरफ्तार, 19 हजार रुपए जब्त
पुलिस थाना नयाशहर व डीएसटी टीम की संयुक्त प्रभावी कार्यवाही।सट्टा पर्ची पर रूपयों का दावं लगाकर जुआ खेलते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों के पास से 19 हजार रूपये जुआ सट्टा राशि जब्त।बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस ने जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से जुए की राशी 19 हजार रुपए जब्त किए हैं।
बता दें कि, आदर्श आचार संहिता लोकसभा चुनाव 2024 की पालना में पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्द कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश आईपीएस बीकानेंर रेंज, बीकानेर एवं जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी नयाशहर विकम तिवाडी पुलिस उप निरीक्षक के सुपरविजन में दिनांक 04.04.2024 को जिला विशेष टीम व थाना टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 19 हजार रुपए की जुआ राशी को जब्त किया गया है। गौरतलब है कि, आपराधिक घटनाओं मे संलिप्त अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार गोपनीय नजर रखते हुए जुआ सटटा खेलने वालों के खिलाफ दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर सटटा पर्ची पर रूपये का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए आरोपी जितेन्द्र शर्मा, नरपत सिंह राठौड और महेश कुमार सेवग को गिरफ्तार किया जाकर जुआ राशि 19000 / – रूपये जब्त की गई। तीनों आरोपी जितेन्द्र शर्मा, नरपत सिंह राठौड, व महेश कुमार सेवग के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपीगण -1. जितेन्द्र शर्मा पुत्र गणेश दास सेवग, उम्र 40, जाति ब्रह्मम्ण, निवासी जनेश्वर मन्दिर के पास, दम्माणी चौक, पुलिस थाना नयाशहर, जिला बीकानेर।2. नरपत सिंह राठौड़ पुत्र उदय सिंह राठौड़, उम्र 50 साल, जाति राजपुत, निवासी वार्ड नम्बर 07, नत्थुसर गेट के बाहर, रामदेव पार्क के पास, पुलिस थाना नयाशहर, जिला बीकानेर।3. महेश कुमार सेवग पुत्र गुवाल दास सेवग, उम्र 65 साल, जाति ब्राहम्ण, निवासी जस्सोलाई तलाई, दम्माणी चौक, पुलिस थाना नयाशहर, जिला बीकानेर।कार्यवाही करने वाली टीम -1 विक्रम तिवाडी उनि थानाधिकारी नयाशहर जिला बीकानेर।2 राकेश गोदारा उनि पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।3 रामकरण सउनि डीएसटी बीकानेर।4 कानदान हैड कानि डीएसटी बीकानेर।5 योगेन्द्र हैड कानि डीएसटी बीकानेर।6 रामफल हैड कानि 162 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।7 लखविन्द्र सिंह कानि डीएसटी बीकानेर।8 प्रदीप कानि 1565 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।9 राहुल कानि 1080 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।10 रामकिशन कानि 2085 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।11 भवानी सिंह कानि 2018 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।12 कृष्ण कानि 360 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।