https://newsBharti bikaner.com/ Digital News Platform जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लि
(साइबर क्राइम,) 8774 सिम कार्ड के साथ 3 अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार बिहार पुलिस ने गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के दौरान सिम कार्ड के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18,800 नेपाली रुपए, 1 कार व 5 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपित पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले में बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है। पुलिस की एक टीम को मामले की जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताई पूरी बातकुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही पश्चिम बंगाल नंबर की एक कार में सवार तीन संदिग्धों को रोककर उनकी कार की जांच की गई।जांच के दौरान एक डिब्बे में रखे विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर जब सघन जांच की वे तीनों अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह के गुर्गे निकले।हजारों सिम समेत ये चीजें बरामदतीनों के पास से बरामद सिमकार्ड की संख्या गिनती में 8774 पाई गई। पुलिस ने उनके पास से 18,800 नेपाली रुपये व पांच मोबाइल समेत एक कार को भी बरामद किया।गिरफ्तार किए गए आरोपितों में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालिया चौक थाना क्षेत्र के सुजापुर गांव निवासी असमाउल शेख, ब्रोमोतोर गांव निवासी मोहम्मद इकबाल तथा मोसिमपुर गांव निवासी नूर आलम शामिल हैं।पूछताछ में यह बात सामने आई की जब्त किए गए सिम कार्ड दिल्ली से लाए जा रहे थे और इसे नेपाल के काठमांडू पहुंचाना था। सिम कार्ड को नेपाल से ऑपरेट किए जाने की बात बताई गई है।लाखों के ट्रांसफर की मिली जानकारीपुलिस की जांच में गुर्गों के मोबाइल से लाखों के आदान-प्रदान की भी जानकारी मिली है। पुलिस जब्त किए गए सिम कार्ड व गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर इस अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध से जुड़े नेटवर्क को खंगाल
दिल्ली से गोरखपुर तक हवाई जहाज से मंगाए गए थे सिम कार्डकुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर कार के अंदर से 8774 सिम कार्ड व नेपाली नकदी के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों की गतिविधि संदिग्ध है। ऐसे में पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिल्ली से एक व्यक्ति सिम कार्ड का बैग लेकर गोरखपुर तक हवाई मार्ग से पहुंचा था।वहीं, हवाई जहाज से गोरखपुर आने के बाद उन्हें सिम का बैग दिया गया है। ऐसे में हवाई जहाज से सिम कार्ड को दिल्ली से गोरखपुर तक लाने वाले की पहचान करने में पुलिस जुट गई है।