बीकानेर, 6 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर लगातार तीसरे शनिवार को ‘नो बैग डे’ के दिन स्वीप कार्यक्रम आयोजित हुए।
शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया कि विद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शास्त्री इंग्लिश स्कूल, वैदिक चिल्ड्रन एकेडमी और राजकीय आर एम बोथरा गर्ल्स स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रिंसिपल बी. एल. प्रजापत, शुभम गर्ग और भारती शर्मा की उपस्थिति में तीनों जगह स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मतदान की शपथ ली गई तथा रंगोली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस दौरान शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी अनिल बोड़ा ने विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रोत्साहित करवाने के प्रेरणादायक तरीको के बारे में बताया।
इसके अतिरिक्त श्रीरामसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हर्षो का चौक स्थित राजकीय बालिका विद्यालय, प्रताप बस्ती स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, सहित बड़ी संख्या में शहरी विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर सोनगिरी कुआ उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में प्रिंसिपल ईरम भाटी एवं स्टाफ द्वारा स्वीप कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसी श्रृंखला में ग्रामीण क्षेत्र कोलायत, नोखा, पूगल, लूणकरणसर, पांचू, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला और बज्जू के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।