Sun. Jan 18th, 2026

राजधानी की शिवदासपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने डीएसटी साउथ टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 अवैध पिस्टल मैगजीन के साथ और 2 अतिरिक्त मैगजीन बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर जयपुर में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया जा रहा है। ऑपरेशन के तहत जयपुर शहर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शिवदासपुरा थाने पर सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध लोग गोनेर जाने वाले मार्ग पर द्रव्यवती नदी के पास झाड़ियों और बबूल की आड़ में छुपकर बैठे हुए हैं। उनके पास अवैध हथियार होने की पुख्ता सूचना है, जो कि अवैध हथियारों को बेचने की फिराक में हैं। 

सूचना पर कार्रवाई के लिए डीएसटी साउथ टीम और शिवदासपुरा थाना अधिकारी रणजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर चार लोगों को डिटेन करके पूछताछ की और आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने जयपुर निवासी आरोपी रोहन मलिक, मोहम्मद इश्तियाक और फलोदी निवासी गणेश मेघवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 अवैध पिस्टल मय मैगजीन और दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई हैं। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह मध्य प्रदेश से हथियार खरीद कर जयपुर शहर और अन्य जगहों पर ग्राहकों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। आरोपी गणेश मेघवाल के खिलाफ पांच प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं, जिनमें से एक जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाने में अवैध पिस्टल रखने का मामला है। एक प्रकरण नागौर में अपहरण का भी दर्ज है। इसके अलावा आरोपी रोहन मलिक के खिलाफ नागौर में एक एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है। वह लंबे समय तक जेल में भी रहा। इसके अलावा सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। आरोपी कहां और किस से हथियार लेकर आए थे, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *