Sun. Jul 13th, 2025

बीकानेर, 15 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सौरव भगत, व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक अंकुश शंभू एस. तथा अजीत कुमार ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
पर्यवेक्षक भगत ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर अंतिम 72 घंटे में आदर्श आचार संहिता की पालना को और अधिक गंभीरता से लिया जाएगा। राजनीतिक दल भी इसमें सकारात्मक सहयोग दें। भगत ने कहा कि बचे हुए समय में वाहनों की आवाजाही की और अधिक गंभीरता से जांच की जाएगी। इसके मद्देनजर चेक पोस्ट और नाकों को और अधिक मुस्तैद किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 55 लाख रुपए का सीजर हुआ था। वहीं अब तक प्रशासन द्वारा 36 करोड रुपए की सीजर की कार्रवाईयां की जा चुकी हैं। आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया को और अधिक सख्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सी-विजिल ऐप पर अब तक 128 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनका समाधान कर दिया गया है। भयमुक्त निर्वाचन के लिए 5 हजार से भी अधिक जवान तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत वृद्धि के लिए स्वीप के तहत अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। राजनैतिक दल भी इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रातः 7 से 10 बजे तक के हैप्पी अवर्स में अधिक से अधिक मतदान के प्रयास किया जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी प्रत्येक शिकायत पर और अधिक गंभीरता एवं तत्परता से कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक मतदान केंद्र में पानी, बिजली, बैठक, फर्नीचर, शेड, व्हीलचेयर प्रवेश, निकास तथा प्रस्तावित केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने मतदान दिवस पर क्यू मैनेजमेंट (कतार प्रबंधन) और बीकानेर ऐज मोबाइल ऐप के बारे में बताया।

व्यय पर्यवेक्षक अंकुश शंभू एस. और अजीत कुमार ने कहा कि प्रत्याशी अपने खर्चों पर पूर्णतया मॉनिटरिंग रखें और आवश्यक अनुमतियां समय पर प्राप्त कर लें।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अशोक बोबरवाल, कांग्रेस के प्रहलाद सिंह मार्शल सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *