बीकानेर, 16 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में मतदान के पश्चात अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर बीकानेर के 71 प्रमुख प्रतिष्ठान 3 से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। यह छूट 19 और 20 अप्रैल दोनों दिन लागू रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला उद्योग संघ ने यह नवाचार किया है। इनमें मार्ट, ज्वेलरी हाउस, ऑटो मोबाइल, मेडिकल, ब्यूटी पार्लर, होटल एंड रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार, साड़ी, बैट्री, एयर कूलर, बड़ी, पापड़, आइस क्रीम, कैफे आदि सम्मिलित हैं।
मंगलवार को जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने जिला उद्योग संघ की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, श्याम सुंदर सोनी, वीरेंद्र किराडू, रामरतन धारणिया, राकेश आहूजा, सुशील बंसल और सावन पारीक के साथ 71 प्रतिष्ठानों के ऑफर लेटर सौपे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए चलाई जा रहे अभियान की श्रृंखला में जिला उद्योग संघ द्वारा किया जा रहे नवाचार के सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि इससे मतदाता प्रेरित होंगे और मत प्रतिशत में वृद्धि होगी।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष पचीसिया ने कहा कि बीकानेर के उद्यमी नवाचार के लिए जाने जाते हैं। यह नवाचार प्रदेश के लिए नजीर बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह ऑफर दो दिन के लिए रखे गए हैं। आवश्यकता के अनुसार इसे और भी बढ़ाया जा सकेगा।
इन प्रतिष्ठानों में रहेगी विशेष छूट
विशेष ऑफर के तहत कम कीमत मार्ट, द गोल्डफोर्ड (तनिष्क), राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल, मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट, मीनाक्षी दत्त मेकओवर, क्लॉथिंग क्रू, श्री ब्यूटी पार्लर एंड स्पा, होटल द्वारिका, द्वारिका जयपुर रोड, होटल अंबरवाला, यामाहा टू व्हीलर, बीकाजी आउटलेट, पोपली टाइल्स एंड सेनेट्री, बाथ एंड टाइल्स, कटारिया एसोसिएट्स, स्काई किंग, प्रेम मिष्ठान भंडार, स्वरूप साड़ीज, कमल बैटरी, महात्मा जी की दुकान, मेहता कूलर फैक्ट्री आउटलेट, लक्ष्मी तारा, मोहन मिष्ठान भंडार, सस्ता स्टेशनरी भंडार, लालजी फूड्स, बॉम्बे कुल्फी, गुलाबचंद फिणीवाला, राम जी राम ज्ञानी आइसक्रीम, कालू बड़ी भंडार, सुमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर, गुलाटी मेडिकल स्टोर, कोठारी स्पाइसेज, बीकानेर भुजिया भंडार, बंसल ड्रेसेज, बंसल साड़ीज, बंसल एथेनिक, बंसल लाइफस्टाइल, बंसल बाजार, बंसल साड़ीज एनएक्स, बंसल गारमेंट्स, सुधीर ट्रेडर्स, जे के एंड संस, मॉर्डन ऑटोमोबाइल, शिवम उद्योग, जीडी सेल्स एजेंसी, सुरभि इंडस्ट्रीज, आनंद होटल, बर्गर फार्म एंड कैफे, केक विला, राधाकिशन दिलबाग राय जैन, अनमोल कलेक्शन, चांडक बूटीज और साड़ीज, राजू ड्रेसेज, नीलकंठ टाइल्स, खूबसूरत, सहेली एन एक्स, कोचर ब्रादर्स, बल्लभ टेक्सटाइल, मद्रास क्लॉथ हाउस, शू बैंक, सागर फैशन, शू डॉट कौम, बीकानेर फूड प्रोडक्ट, राम तीर्थ फायरवर्क्स, किरण इलेक्ट्रिक, बजाज मोटर्स, शुभम पतंग मेकर पर विशेष छूट दी जाएगी।