अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कस ली है। अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को सदर थाना बीकानेर और बज्जू थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इस दौरान 517 ग्राम अफीम और सदर थाना पुलिस ने 14 ग्राम 40 मिलीग्राम स्मैक और 55 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इन मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला : सदर थाना पुलिस ने 14 ग्राम 40 मिलीग्राम स्मैक व 55 ग्राम गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। दीपक शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में और रमेश सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व निर्देशन में थानाधिकारी बृज भूषण अग्रवाल के नेतृत्व में व जिला डीएसटी टीम बीकानेर के साथ जयवीरसिंह उप निरीक्षक मय टीम ने गश्त के दौरान पुलिस लाईन चौराहा के पास दो व्यक्ति पैदल आते नजर आए जो पुलिस वाहन को देख कर छिपने का प्रयास करने लगे व मोके से भागने लगे जिस पर पुलिस जाब्ता की सहायता से दोनो व्यक्तियों को रोक कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम ओमप्रकाश उर्फ सम्पत पुत्र नारायण राम नायक (उम्र 19 वर्ष) निवासी दादा पोता पार्क के पास, मुक्ता प्रसाद नगर और दूसरे ने अपना नाम इब्राहिम पुत्र मोहम्मद अली (उम्र 27 वर्ष)जाति भुटटा, निवासी पानी स्टेंड के पास, भुटटों का बास बताया।