गर्मी की छुट्टियों में यात्रीभार को देखते हुए रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की बढ़ोतरी कर रहा है। ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने 9 जोड़ी ट्रेनों में 21अतिरिक्त कोच लगाए हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली ट्रेनें…
ट्रेन संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 01 से 31 मई तक और दिल्ली सराय से 03 मई से 02 जून तक 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेन संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर में हिसार से 01 मई से 29 मई तक और कोयम्बटूर से 04 मई से 01 जून तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेन संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर में बीकानेर से 01 से 31 मई तक एवं दादर से 02 मई से 01 जून तक 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेन संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता में बीकानेर से 02 से 30 मई तक एवं कोलकाता से 03 से 31 मई तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
ट्रेन संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी में बीकानेर 05 मई से 26 मई तक एवं पुरी से 08 से 29 मई तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेन संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस में बीकानेर से 06 से 27 मई तक और बान्द्रा टर्मिनस से 07 से 28 मई तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेन संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर में अजमेर से 01 से 30 मई तक और अमृतसर से 02 से 31 मई तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेन संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर में अजमेर से 01 से 30 मई तक और अमृतसर से 02 से 31 मई तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेन संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 01 से 31 मई तक एवं दिल्ली से 02 मई से 01 जून तक 03 साधारण श्रेणी व 01 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।