Mon. Dec 23rd, 2024


गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस ने एक व्यापारी से 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है दरअसल बीते 21 अप्रैल को मुकुंद नगर के रहने वाले डायमंड ज्वेलरी के व्यापारी भुवन गोयल पुत्र राजेश गोयल द्वारा थाना सिहानी गेट पर शिकायत दी गई की उन्हें एक पत्र मिला है। जिसमें दो करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और घटना के अनावरण के लिए पांच टीमों का गठन किया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी नगर, कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया, कि लोकल पुलिस और सवाट टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, लोकल इनपुट, मैन्युअल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना पर रंगदारी मांगने वाले आलमगीर और दानिश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी आलमगीर ने बताया, की उसने सीआईडी देखकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने की साजिश रची और अपने बेटे के साथ रंगदारी मांगने का षड्यंत्र बनाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया, कि अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त आलमगीर ने बताया कि मैं हापुड मोड के पास मुकुंद नगर में राजेश गोयल की पावरलाइन फैक्ट्री में पेंट करने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा था। जहाँ से राजेश गोयल ने वर्ष 209 से मुझे यह कहकर निकाल दिया की काम की मंदी चल रही है। मेरे तीन बच्चे है। दो बेटे व एक बेटी। मैने तीनो बच्चो की शादी की व कुछ पर्सनल लोन भी लिया था। जिसके कारण मुझ पर कर्जा हो गया था। मै राजेश गोयल की वजह से कर्ज मे डुब गया था। इस वजह से मैने अपने बेटे दानिश के साथ मिलकर फिरौती मांगने का षड्यंत्र बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *