Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर NEWS BHARTI ;-
आईसीएआई संस्थान की ओर से आज जीसस एंड मैरी इंग्लिश स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष जसवंत सिंह वेद ने विद्यार्थियों को करियर के काउंसलिंग के गुर बताए।

साथ ही छात्रों को सीए कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया को बहुत बारिकी से समझाया। यह भी बताया कि किसी तरह से विद्यार्थी इस कोर्स की सहायता से बैंकिंग, राजकीय सेवाएं, कॉरपोरेट कंपनियों में कार्य कर सकते हैं। इससे जीवन में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सीए जसवंत सिंह बैद को बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अंत में सीए बैद ने स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रतीक चिन्ह देखकर उनका सम्मान किया। स्टाफ का आभार जताया। बैद ने बताया कि आने वाले समय में कई स्कूलों में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *