NEWS BHARTI BIKANER ; –
बीकानेर, 11 मई। आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ‘शुद्ध आहार -मिलावट पर वार’ अभियान के तहत शनिवार को सघन कार्यवाही की गई।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान एवं खाद्य सुरक्षा के संयुक्त आयुक्त डॉ. एसएन धौलपुरिया तथा कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के निर्देशानुसार मैसर्स चांडक एजेंसी, फड़ बाज़ार में निरीक्षण एवम नमूनीकरण की कारवाई की गई। इस दौरान धेनु सरस ब्रांड घी तथा रामसन ब्रांड घी के नमूने लिए। साथ ही लगभग 1761 लीटर घी सीज किया गया।
नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में मिलावट आने पर एफएसएस एक्ट 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा आधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा तथा सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे।