NEWS BHARTI BIKANER ; – दिल्ली से आप सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास के भीतर उनके साथ हुई मारपीट के मामले में जो एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है। इसकी कॉपी जागरण के पास है। इसके अनुसार उनके साथ भी मारपीट की गई है और उनके चिल्लाने के बावजूद बिभव कुमार रुके नहीं और उन्हें मारते रह गए जिसके चलते उनका कुर्ता तक फट गया। नई दिल्ली। दिल्ली से आप सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास के भीतर उनके साथ हुई मारपीट के मामले में जो एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है। इसकी कॉपी जागरण के पास है। इसके अनुसार उनके साथ भी मारपीट की गई है और उनके चिल्लाने के बावजूद बिभव कुमार रुके नहीं और उन्हें मारते रह गए, जिसके चलते उनका कुर्ता तक फट गया।
एफआईआर की बड़ी बातें
- स्वाति ने एफआईआर में बताया है कि जब वह सीएम आवास पहुंचीं तो बिभव कुमार को मैसेज किया लेकिन पता चला कि वह वहां नहीं हैं।
- इसके बाद वह सीएम आवास के मुख्य दरवाजे से आवासीय क्षेत्र के अंदर गईं। वहां उन्होंने सीएम आवास के स्टाफ को अपने आने की सूचना सीएम को देने को कहा। तब उनसे सीएम का ड्राइंग रूम में इंतजार करने को कहा गया।
- वह बैठकर सीएम का इंतजार कर ही रही थीं कि अचानक से बिभव वहां पहुंच गए बिना किसी बात के ही स्वाति पर चिल्लाने और गालियां देने लगे। स्वाति ने आगे बताया है कि उन्होंने बिभव से उनपर ऐसे चिल्लाने से मना किया।