NEWS BHARTI BIKANER ; – मनोज व्यास की रिपोर्ट
–बीकानेर 19 मई, नयाशहर थाना एरिया के नत्थूसर गेट के बाहर वाल्मीकि बस्ती में जुए के खेल पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार एक घर मे ताश के पत्तो के खेल में लाखों के दाव लगने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए 1.25 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किए साथ 10 लोगो को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।एसपी तेजस्वनी गौतम ने निर्देशन में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी के नेतृत्व में ये बड़ी कार्यवाही की गई।
पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्ष्मणकुमार कुम्हार,शिवकुमार, गोपाल ,सदीक ,कालूराम गहलोत, मांगीलाल कुम्हार नरेंद्र मोची जीतू वाल्मीक, खेमाराम जाट आरिफ खान के रूप में हुई है।