Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; –

Rajasthan Weather Alert : फलोदी में सूर्यदेव के रौद्र रूप से कूलर भी ठण्डी हवा देना भूल गए। तापमान 46.4 डिग्री पहुंचा तो ऐसा लगा मानो आसमां से आग बरस रही है। भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया। गर्मी के कारण रात को राहत नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी में कूलर पंखे सभी ठण्डी हवा देना भूल चुके हैं। अंगारे बरसा रही मरुधरा शनिवार को भट्टी की तरह तपने से हर मोहल्ले व बाजारों में शाम छह बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में ही दुबके रहे। बाजार में भी ग्राहकी के अभाव में दुकानदार कूलर के आगे राहत पाने का जतन कर रहे थे। दिन की शुरूआत के साथ ही भीषण गर्मी का दौर दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया और दोपहर में गर्मी की थर्ड डिग्री की तपन ने आमजन को दिन भर राहत नहीं लेने दी। दिन के साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहने से लोगों को आधी रात तक गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही

Rajasthan Weather Alert : फलोदी में सूर्यदेव के रौद्र रूप से कूलर भी ठण्डी हवा देना भूल गए। तापमान 46.4 डिग्री पहुंचा तो ऐसा लगा मानो आसमां से आग बरस रही है। भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया। गर्मी के कारण रात को राहत नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी में कूलर पंखे सभी ठण्डी हवा देना भूल चुके हैं। अंगारे बरसा रही मरुधरा शनिवार को भट्टी की तरह तपने से हर मोहल्ले व बाजारों में शाम छह बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में ही दुबके रहे। बाजार में भी ग्राहकी के अभाव में दुकानदार कूलर के आगे राहत पाने का जतन कर रहे थे। दिन की शुरूआत के साथ ही भीषण गर्मी का दौर दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया और दोपहर में गर्मी की थर्ड डिग्री की तपन ने आमजन को दिन भर राहत नहीं लेने दी। दिन के साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहने से लोगों को आधी रात तक गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही।

दोपहर को छाए बादल

गौरतलब है कि आग उगलती सूरज की तल्ख किरणों के वेग पर अंकुश लगाने के लिए दोपहर को बादल छाए, जिससे धरती पर सूरज की सीधी किरणों का प्रभाव तो कुछ कम हुआ, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। हर कोई सूरज की सीधी किरणों के सम्पर्क में आने से बचने का जतन करते रहे। पक्षी पेड़ों की छांव पर व परिण्डों से प्यास बुझाते और नलों के नीचे गीले हुए फर्श पर दुबके नजर आए, तो पशु पेड़ों की छांव में, तो श्वान वगैरा नालियों में बह रहे पानी में बैठकर गर्मी से राहत पाने का जतन करते रहे। मौसम विभाग के अनुसार फलोदी का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 34.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *