news bharti bikaner ; –
रघुनाथसर कुआ स्थित आचार्य सदन में चल रही
श्री मद भागवत ज्ञान गंगा में आज पंचम दिवस की कथा में कथा वाचक पंडित पवन जी छंगाणी के मुखारविंद से आज की कथा में गजेंद्र मोक्ष की कथा , वामन आख्यान , भगवान राम की जन्म कथा , उसके बाद भव्य नंदुत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे भगवान की भव्य लीला दिखाई गई भगवान राम के पात्र में सोनू , लक्ष्मण के पात्र गंगा,सीता के पात्र में जमना,हनुमान के रूप में ओम , वामन जी गिरधारी,वासुदेव जी घनश्याम जी नंदबाबा राधेश्याम जी ने किरदार निभाया और कथा में श्रोता गण आनंद मगन होकर जुमने लगे